Home » Uncategorized » हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ, उद्योग विकास पर जोरजिलाधिकारी ने औद्योगिक इकाइयों में VCB लगाने, इनोवेटिव उद्यमियों को ऋण उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ, उद्योग विकास पर जोरजिलाधिकारी ने औद्योगिक इकाइयों में VCB लगाने, इनोवेटिव उद्यमियों को ऋण उपलब्ध कराने के दिए निर्देश


झांसी, 13 अगस्त।
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत “हर घर तिरंगा” अभियान (13 से 15 अगस्त) के शुभारंभ अवसर पर कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने उपस्थित उद्योगपतियों, व्यापारियों और अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए अपील की कि सभी लोग राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में तिरंगा यात्रा व #HarGharTiranga अभियान से जुड़ें और तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी पोर्टल पर अपलोड करें।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बनाने के लिए इनोवेटिव विचारों के साथ नए उद्योग स्थापित करने वालों को ऋण उपलब्ध कराने और निर्वाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। ग्रोथ सेंटर बिजौली में यूपीसीडा द्वारा विकसित औद्योगिक परिसर की मूलभूत सुविधाओं के लिए शासन को पत्र भेजा गया है।

VCB नहीं लगाने पर कनेक्शन कटेगा
जिलाधिकारी ने औद्योगिक इकाइयों में Vacuum Circuit Breaker (VCB) की अनिवार्यता पर जोर देते हुए निर्देश दिए कि जिन इकाइयों में VCB स्थापित नहीं है, उन्हें नोटिस जारी कर विद्युत कनेक्शन विच्छेदन की कार्रवाई की जाए।

युवा उद्यमी योजना में झांसी प्रदेश में नौवें स्थान पर
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की समीक्षा में बताया गया कि 2200 लक्ष्य के सापेक्ष 3858 आवेदन विभिन्न बैंकों को भेजे गए, जिनमें से 984 स्वीकृत हुए और 808 लाभान्वित किए गए। योजना में झांसी की प्रदेश रैंकिंग नौवीं है। जिलाधिकारी ने बैंकों को लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करने और अस्वीकृति की स्थिति में स्पष्ट कारण बताने के निर्देश दिए।

एमएसएमई व अन्य योजनाएं
वित्तीय वर्ष 2025-26 में जनपद की 9132 एमएसएमई इकाइयों को ₹1348.22 करोड़ का ऋण वितरित किया गया। साथ ही, भू-गर्भ जल प्रबंधन हेतु पंजीकरण कराने के निर्देश दिए गए। स्टैंड अप इंडिया योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की समीक्षा करते हुए लाभार्थियों को समयबद्ध ऋण उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया।

व्यापार बंधु समिति बैठक में नगर व्यवस्था पर निर्देश
बैठक से पूर्व आयोजित व्यापार बंधु समिति में जिलाधिकारी ने कोतवाली क्षेत्र जिला अस्पताल के पास अवैध पार्किंग हटाने और खंडेराव गेट मार्ग पर ठेला संचालकों के लिए स्थायी स्थान उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, ताकि यातायात सुगम हो सके।

बैठक में सीडीओ जुनैद अहमद, एडीएम प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल, एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त रोली गुप्ता, उपायुक्त उद्योग मनीष चौधरी, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय पटवारी सहित अनेक उद्यमी और अधिकारी उपस्थित रहे।


48 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *