गुरसरांय। डॉ० राममनोहर लोहिया पी0जी0 महिला महाविद्यालय के सभागार में उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यकम के अन्तर्गत एक साथ पांच संकल्प सामूहिक रूप में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ पिंकी सिंह द्वारा सभी को शपथ दिलाई गयी। शपथ में कहा कि हम विद्यालय में ऐसा वातावरण बनाएगें जिसमें कोई भेद-भाव नही होगा हम सभी समान भाव से सीखने और सिखाने के पद पर अग्रसर रहेंगें। महाविद्यालय को स्वच्छ अनुशासित रखेंगे इस प्रकार एक साथ पांच संकल्प कराए गये। शपथ दिलाई जाने के बाद प्राचार्य डॉ० पिंकी सिंह ने कहा कि छात्राएं नियमित महाविद्यालय में आकर पठन-पाठन करें। उन्होंने छात्राओं से अनुरोध किया कि महाविद्यालय में उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम नहीं होनी चाहिए, अगर इससे कम उपस्थिति रहती है तो परीक्षा में बैठने से ‘वंचित किया जा सकता है। इस मौके पर राम मनोहर लोहिया महिला विद्यालय सहित समस्त स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।