સમાચાર ફ્લેશ
मोंठ–गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत ने मंगलवार को सेतु निगम द्वारा समथर रोड रेलवे क्रासिंग पर बनाए जा रहे रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। दशहरा व मूर्ति विसर्जन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया स्थलों का निरीक्षण समथर – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समथर में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ । मोंठ: मिशन शक्ति अभियान के तहत ग्राम भरोसा में चला जागरूकता अभियान। टीकाराम यादव महाविद्यालय में स्वच्छ भारत अभियान के तहत साइकिल रैली का आयोजन बैंकों की शिथिलता पर जिलाधिकारी की फटकार, सीडी रेशियो सुधारने के निर्देश
Home » Uncategorized » स्वास्थ्य शिविर में 221 मरीज का परीक्षण किया गया।

स्वास्थ्य शिविर  में 221 मरीज का परीक्षण किया गया।

जालौन 29 सितम्बर । विश्व हृदय दिवस पर सीएचसी में एनसीडी (गैर संचारी रोग) विभाग द्वारा स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में 221 रोगियों की स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उन्हें सलाह देकर दवा वितरित की गई।

सोमवार को विश्व हृदय दिवस के मौके पर सीएचसी में गैर संचारी रोग विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ करते हुए सीएचसी प्रभारी डॉ. केडी गुप्ता ने कहा कि हृदयाघात के चलते काफी संख्या में लोग अपनी जान गंवा देते हैं। इस गंभीर रोग के प्रति लोगों का जागरूक होना जरूरी है। अधिकांश मामलों में हृदय रोग का प्रमुख कारण तनाव होता है। इसके अलावा धूम्रपान, नशीले पदार्थों का सेवन, मधुमेह, व रक्तचाप से संबंधित समस्याएं भी हृदयाघात का कारण बनती हैं। डॉ. राजीव दुबे ने कहा कि हृदय रोगों से बचने के लिए दिनचर्या व्यवस्थित करें। पौष्टिक आहार लें, नियमित योग करें और तंबाकू का किसी भी रूप में इस्तेमाल न करें। कोई समस्या आने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें। शिविर में डॉ. राजीव दुबे, डॉ. योगेश आर्य, डॉ. विनोद राजपूत,डां सहन विहारी गुप्ताय, डां हरीशरण प्रजापति ने 221 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में 18 ब्लड प्रेशर, 16 डायबिटीज के नये मरीज मिले लोगों को ब्लड प्रेशर, डायबिटीज़, कर दवा वितरित की। साथ ही रोगियों की काउंसलिंग भी की गई। इस मौके पर पीएन शर्मा, अवधेश राजपूत, विवेक नारायण शर्मा, आरके वर्मा, प्रीति राठौर, सचिन
गुप्ता, मणींद्र पाल आदि मौजूद रहे।

नीरज श्रीवास्तव पत्रकार बोहदपुरा

36 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *