Home » Uncategorized » स्वर्णकार समाज का शपथ ग्रहण

स्वर्णकार समाज का शपथ ग्रहण

जालौन 18 नवम्बर । क्षत्रिय स्वर्णकार विकास समिति की 27 सदस्यीय कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह स्थानीय गेस्ट हाउस में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र सोनी ने अध्यक्ष समेत समस्त कार्यकारिणी को शपथ दिलाई और संगठन को मजबूत करने तथा समाजहित के कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया।समारोह की शुरुआत कार्यक्रम अध्यक्ष रामकिशोर सोनी लल्लू, मुख्य अतिथि देवेंद्र सोनी और विशिष्ट अतिथियों लल्लू सोनी, अनिल सोनी, सुरेश सोनी, मुन्नीलाल, महेश स्वर्णकार एवं शिवोहम सोनी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ की। मुख्य अतिथि देवेंद्र सोनी ने कहा कि संगठन की शक्ति एकता में होती है। यदि समाज के लोग मिलकर कार्य करें तो विकास की हर दिशा में सकारात्मक परिणाम मिलते हैं। उन्होंने नई कार्यकारिणी से अपेक्षा व्यक्त की कि वे समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए योजनाबद्ध रूप से कार्य करें। नवमनोनीत अध्यक्ष नरेश बाबू सोनी ने कहा कि उन्हें जो दायित्व सौंपा गया है, वह सम्मान के साथ-साथ बड़ी जिम्मेदारी भी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कार्यकारिणी समाज की हर समस्या और जरूरत के प्रति संवेदनशील रहकर सेवा का भाव रखेगी। भविष्य में युवाओं को जोड़ने, प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित करने और जरूरतमंद परिवारों की सहायता के लिए विशेष योजनाएं संचालित करने का संकल्प भी उन्होंने व्यक्त किया। अंत में मुख्य अतिथि ने अध्यक्ष नरेश बाबू सोनी, उपाध्यक्ष कमलेश सोनी, महामंत्री आकश सोनी समेत सभी 27 पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। पदाधिकारियों ने निष्ठा, ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ संगठन एवं समाज के हित में कार्य करने की शपथ ली। कार्यक्रम में समाज के बुजुर्ग व समाजसेवियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र सोनी व शिव सोनी ने संयुक्त रूप से की। कार्यक्रम में मुरारीलाल सोनी, चंद्रशेखर सोनी, अखिलेश सोनी, दिनेश सोनी, नीलू सोनी, राजेश सोनी, श्यामजी सोनी, बलराम सोनी, रामू सोनी, जागेश सोनी, मुकेश सोनी, सागर सोनी आदि मौजूद रहे। नीरज श्रीवास्तव पत्रकार बोहदपुरा

82 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *