जालौन। शुक्रवार को नगर व ग्रामीण क्षेत्र में 79 वां स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय भावना व उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान सरकारी और गैर सरकारी इमारतों पर ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्वतंत्रता दिवस पर नगर के प्रमुख स्थान तिरंगामय नजर आए।स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तहसील परिसर में एसडीएम विनय कुमार मौर्य ने ध्वजारोहण किया। ब्लॉक कार्यालय में बीडीओ प्रशांत कुमार एवं ब्लॉक प्रमुख रामराजा निरंजन, सीएचसी में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केडी गुप्ता, झंडा चौराहे पर पालिकाध्यक्ष नेहा मित्तल, नगर पालिका में ईओ सुशील कुमार दोहरे ने ध्वजारोहण किया। कोतवाली में सीओ शैलेन्द्र कुमार वाजपेयी व कोतवाली प्रभारी अजीत सिंह, इंस्पेक्टर क्राइम जगदंबा प्रसाद दुबे, चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह , कृषि उत्पादन मंडी समिति में सचिव रवि कुमार ने ध्वजारोहण किया। इसके अलावा नगर व ग्रामीण क्षेत्र में संचालित सरकारी कार्यालयों में विभागाध्यक्षों ने ध्वजारोहण किया। शिक्षण संस्थानों कैलाशी देवी श्रवण कुमारी महाविद्यालय के प्रबंधक प्रतापनारायण उर्फ लल्ला तिवारी, सेठ वीरेंद्र कुमार मह