Home » Uncategorized » सेठ वीरेंद्र कुमार महाविद्यालय में चित्रकला पोस्टर प्रतियोगिता हुई

सेठ वीरेंद्र कुमार महाविद्यालय में चित्रकला पोस्टर प्रतियोगिता हुई

जालौन 28 सितम्बर । स्वच्छता ही सेवा अभियान-2025 के तहत को नगर पालिका परिषद द्वारा सेठ वीरेंद्र कुमार महाविद्यालय के सभागार में चित्रकला, पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में नगर के विभिन्न प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों के 100 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया।

स्वच्छता को लेकर आयोजित चित्रकला व पोस्टर प्रतियोगिता में बच्चों ने अपना हुनर दिखया। प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञान प्रकाश अवस्थी ने कहा कि स्वच्छता केवल एक आदत नहीं, बल्कि यह एक संस्कृति है। बच्चे जिस तरह अपने चित्रों के माध्यम से स्वच्छ भारत का संदेश दे रहे हैं, वह समाज को प्रेरित करने वाला है। अध्यक्ष डॉ. नितिन मित्तल ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा और उनके चित्रों में छिपा संदेश इस बात का प्रमाण है कि नई पीढ़ी देश को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए गंभीर है। हमें इन प्रयासों को प्रोत्साहन देना चाहिए। नगर पालिका के स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी रविंदर सलूजा ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों में न केवल जागरूकता पैदा करती हैं बल्कि समाज को भी स्वच्छता के प्रति सजग करती हैं। निर्णायक मंडल में शामिल शिक्षक प्रहलाद आचार्य, श्याम पेंटर ने जूनियर और सीनियर वर्ग के बच्चों का चयन किया। जिसमें जूनियर वर्ग में अयांश गुप्ता कन्हैयालाल स्कूल, पायल प्राथमिक विद्यालय पुरानी हाट, व आरमा अरजरिया एनएसटी स्कूल ने पहले तीन स्थान प्राप्त किए। सीनियर वर्ग में सुमेरा अंसारी एनएसटी स्कूल पावनी अग्रवाल कन्हैयालाल स्कूल, व सिद्धिमा चित्रांश वीरेंद्र कुमार स्कूल ने पहले तीन स्थान प्राप्त किए। विजेता छात्रों को प्रमाणपत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अवनीश दीक्षित ने किया। इस मौके पर सचिन अवस्थी, राजकुमार, एसबीएम प्रभारी रविंदर सलूजा आदि मौजूद रहे। नीरज श्रीवास्तव पत्रकार बोहदपुरा

59 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *