जालौन । नमो नमो सनातन हिंदू महासभा के तत्वावधान में नगर के मंदिरों में लगातार सामूहिक सुन्दरकांड पाठ का आयोजन लगातार किया जा रहा है। सुंदरकांड पाठ के 156 वे कार्यक्रम का आयोजन द्वारिकाधीश मंदिर में किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने पहुंच कर पाठ किया। पाठ के समापन पर प्रसाद का वितरण किया गया।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर द्वारिकाधीश मंदिर में आयोजित सामुहिक सुन्दरकांड पाठ के आयोजन का शुभारंभ प्रभु श्री द्वारिकाधीश जी की पूजा अर्चना से किया गया। मंदिर के पुजारी मुखिया महाराज ने नमो नमो सनातन हिंदू महासभा की ओर से आयोजित पाठ के पूजा अर्चना की तत्पश्चात 101 सुंदरकांड के पाठ की शुरुआत हुई। पूजा अर्चना के बाद हिन्दू महासभा के साथ भक्तों ने पाठ किया। सुंदरकांड के 101 पाठ होने के बाद सामुहिक आरती के साथ हवन किया गया तथा प्रसाद वितरण किया गया। नमो नमो सनातन हिन्दू महासभा के तत्वावधान में श्री द्वारकाधीश मंदिर जालौन पर 156 वां सुंदरकांड व हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वाचस्पति मिश्रा, अतुल द्विवेदी, सन्तोष द्विवेदी कैथवा, मिथलेश मिश्रा, सत्यनारायण मिश्रा, शशिकांत वर्मा, पम्मू म