झांसी। जिलाधिकारी के निर्देश पर बबीना विकासखंड के ग्राम ठाकुरपुरा स्थित अस्थायी गो आश्रय स्थल का मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गौशाला की साफ-सफाई, गोवंश के स्वास्थ्य, भोजन और ठंड से बचाव के इंतजामों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अव्यवस्था और गंदगी पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित खंड विकास अधिकारी और केयर टेकर को व्यवस्थाएं तत्काल सुधारने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान सीवीओ ने कहा कि गौवंश का संरक्षण सभी की जिम्मेदारी है। यह योजना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है, इसलिए गौशालाओं को निर्धारित क्षमता के अनुसार संचालित किया जाए और उनमें संरक्षित गोवंश की उचित देखभाल सुनिश्चित की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में लापरवाही पाई गई तो जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. सिंह ने मौके पर रजिस्टर में दर्ज गोवंश की संख्या की जांच की और वास्तविक गणना कराई, जो सही पाई गई। उन्होंने अस्वस्थ गोवंश का तत्काल उपचार कराने और लंपी जैसी बीमारियों के लक्षण दिखने पर संक्रमित पशुओं को अलग रखने के निर्देश दिए।
सीवीओ ने कहा कि ठंड का मौसम शुरू हो चुका है, इसलिए गौवंश को ठंड से बचाने के लिए पक्के इंतजाम किए जाएं। गौशाला में पर्याप्त भूसा, पानी और प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि गोबर का उपयोग वर्मी कम्पोस्ट बनाने में किया जाए, जिससे पर्यावरणीय और आर्थिक दोनों दृष्टि से लाभ मिल सके।
उन्होंने नर, मादा और बछड़ों को अलग-अलग रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर बल दिया। साथ ही, साफ-सफाई के लिए दैनिक रोस्टर बनाकर नियमित निगरानी रखने के निर्देश दिए। सीवीओ ने कहा कि सड़कों पर निराश्रित गोवंश न विचरें, उन्हें गोशालाओं में संरक्षित किया जाए।
निरीक्षण के दौरान ग्राम सचिव, ग्राम प्रधान, केयर टेकर और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
