Home » Uncategorized » सावन के चौथे सोमवार को शिव मंदिर में उ उमड़ी भीड़

सावन के चौथे सोमवार को शिव मंदिर में उ उमड़ी  भीड़

जालौन । सावन महीने के चौथे सोमवार को शिव मंदिरों में शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह में ही जलाभिषेक का क्रम जारी रहा। भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की लंबी लाइन लगी रही।

नगर के प्राचीन नर्मदेश्वर शिव मंदिर, कोतवाली स्तिथ रक्षिकेश्वर शिव मंदिर, सीएचसी शिव मंदिर समेत नगर व ग्रामीण क्षेत्र के प्रमुख मंदिर सावन के दूसरे सोमवार को शिव आराधना और भोलेनाथ के जयकारों से गूंज उठे। औरैया रोड के प्राचीन नर्मदेश्वर शिवालय में सुबह से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे। यहां दोपहर तक जलाभिषेक का क्रम लगातार जारी था। महिला-पुरुषों को कतार में लगकर बारी का इंतजार करना पड़ा। पैट्रोल पम्प वाले शिव मंदिर में रूद्राभिषेक का आयोजन किया गया है जिसमें पंडित अमित तिवारी ने मंदिर के पुजारी कमलेश महाराज के नेतृत्व में रुद्राभिषेक कराया जिसमें भक्त गोलू कश्यप, जय पचौरी, देवेन्द्र प्रजापति, रामू भदौरिया, लवकुश आदि शिव भक्तों ने विल्वपत्र, आक, धतूरा, दूध, दही, घी आदि से महादेव का अभिषेक किया और हर हर महादेव के जयकारे लगाए। इसके अलावा उदोतपुरा, कैंथ, खनुआं, उरगांव, माहिया, प्रतापपुरा, लौना, छानी आदि गांव में स्तिथ शिव

82 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *