समथर — सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत महिलाओं को सशक्त बनाने एवं उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओ,स्वास्थ्य सुविधाओं और सुरक्षा से संबंधित जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य को लेकर रविवार को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समथर में महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ । स्वास्थ्य शिविर में 100 से अधिक महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य अनुपमा लोधी ने फीता काटकर स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया । स्वास्थ्य विभाग की ओर से अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोठ डॉ एम पी सिंह राजपूत ने पुष्प गुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत अभिनंदन किया । मुख्य अतिथि अनुपमा लोधी ने मौजूद महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनना बेहद जरूरी है। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ तभी मिल सकता है जब महिलाएं जागरूक होकर उनका उपयोग करें उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि वे अपनी बेटियों को शिक्षा दिलाने में किसी प्रकार की लापरवाही न करें, क्योंकि शिक्षा ही वास्तविक सशक्तिकरण का आधार है । महिला आयोग हर स्तर पर महिलाओं की समस्याओं को सुनने और समाधान करने के लिए तत्पर है । स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित महिलाओं को घरेलू हिंसा, महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, महिला सुरक्षा ऐप और स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की जानकारी दी गई। चिकित्सा टीम द्वारा 100 से अधिक महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया,जिसमें रक्तचाप, शुगर,हीमोग्लोबिन की जांच सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गईं । आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा बहुओं ने भी महिलाओं को पोषण और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया । इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समथर प्रभारी, डॉ संगुल तिवारी,डॉ के डी मिश्रा,आनन्द कुमारी,पहाड़पुरा साघन सहकारी समिति के अध्यक्ष भरत राजपूत,अवधेश अग्रवाल,बल्लू सेठ,मण्डल अध्यक्ष राजू पाल,मोहित उदैनिया,नितिन गुप्ता आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ।
रिपोर्टर=पप्पन नगाइच समथर


