समथर – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समथर में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में गरोठा विधायक जवाहर लाल राजपूत एवं बिशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा शिवेन्द्र प्रताप सिंह शेली मौजूद रहे । मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम के आरंभ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोठ अधीक्षक डॉ एम.पी. सिंह राजपूत एव स्वास्थ्य केंद्र समथर प्रभारी डॉ संगुल तिवारी ने मुख्य अतिथि एवं बिशिष्ट अतिथि का स्वागत करते हुए सेवा पखवाड़ा की गतिविधियों की जानकारी दी । स्वास्थ्य शिविर में बिभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा भारी संख्या में मौजूद लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया,बिभिन्न रोगों की जांच की गई और लोगों को निःशुल्क दवाइयाँ वितरित की गईं । साथ ही लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया गया । इस अवसर पर विधायक ने सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुये ग्रामीणों से स्वास्थ्य कार्ड बनवाकर उसका लाभ लेने की अपील की एवं मौके पर लाभार्थियों को स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए । कार्यक्रम में मौजूद जनप्रतिनिधियों और चिकित्सा अधिकारियों ने लोगों को स्वस्थ रहने के लिए संतुलित आहार,नियमित व्यायाम और स्वच्छता अपनाने का संदेश दिया । स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि इस विशेष अभियान के तहत अधिक से अधिक लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है साथ ही,बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक कर समय पर स्वास्थ्य जांच की महत्ता बताई जा रही है । इस मौके पर डॉ केडी मिश्रा,जिला प्रतिनिधि भाजपा अवधेश अग्रवाल बल्लू सेठ, अभय सिंह चौहान,पार्षद रणवीर सिंह गुर्जर,चंद्रशेखर पाल,मोनू नगाइच,मंडल अध्यक्ष राजू पाल,नितिन गुप्ता आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ।
पप्पन नगाइच समथर