समथर — सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेस 5.0 के अंतर्गत थाना समथर क्षेत्र के के ग्राम दतावली कला में पुलिस थाना समथर द्वारा महिलाओं को जागरूक किया गया । थानाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह ने महिला पुलिस सहित ग्राम दतावली कला पहुंचकर नारी सुरक्षा ,नारी सम्मान ,नारी स्वावलंबन के बारे में बिस्तृत जानकारी देते हुये छात्राओं व महिलाओ को जागरूक किया । थानाध्यक्ष ने महिलाओं व बालिकाओं को सरकारी योजनाये प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पूर्व दर्शन छात्रवृत्ति योजना,मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना,निराश्रित महिला पेंशन योजना आदि के बारे में तथा विभिन्न आकस्मिक सेवा हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 102, 108, 112, 1076, 1098, आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी और उनकी समस्याओं को भी सुना । इस मौके पर उप निरीक्षक विनोद कुमार,उपनिरीक्षक शिववीर सिंह,महिला आरक्षी ज्योत्सना,जूली एवं आरक्षी प्रभात कुमार,नीरज मौजूद रहे ।
पप्पन नगाइच समथर