समथर – बुधवार को थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने नवदुर्गा विसर्जन एवं रावण पुतला दहन स्थल का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा इंतज़ामों का बारीकी से जायजा लिया और संबंधित हल्का के दरोग़ाओ व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
थानाध्यक्ष ने बताया कि विसर्जन यात्रा एवं रावण पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखा जाएगा उन्होंने उपनिरीक्षक एवं आरक्षियों को निर्देश दिए कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए और यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था या जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। साथ ही, समिति पदाधिकारियों से संवाद कर उन्हें शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई की व्यवस्था पर भी जोर दिया जिसके लिये नगरपालिका कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि विसर्जन एवं रावण दहन स्थल को समय से पहले पूरी तरह स्वच्छ किया जाए । थानाध्यक्ष ने स्पष्ट कहा कि कार्यक्रम के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और पुलिस बल पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात रहेगा।
इस मौके पर कस्बा इंचार्ज उपनिरीक्षक सुभाष यादव, शिववीर यादव,पुलिज़ आरक्षी एवं नगरपालिका कर्मचारी, दुर्गा समिति व रामयश प्रचारक रामलीला कमेटी के सदस्य एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
पप्पन नगाइच समथर