Home » Uncategorized » समथर — नगर में संचालित एन जी जी नामक एक चिट फंड कंपनी लोगों के लाखों रुपये लेकर अचानक रफूचक्कर हो गई है । निबेशकों द्वारा कंपनी के बारे में एजेंटों से पूंछताछ करने पर एजेन्ट लोगों के साथ गाली गलौज कर रहे है ।

समथर — नगर में संचालित एन जी जी नामक एक चिट फंड कंपनी लोगों के लाखों रुपये लेकर अचानक रफूचक्कर हो गई है । निबेशकों द्वारा कंपनी के बारे में एजेंटों से पूंछताछ करने पर एजेन्ट लोगों के साथ गाली गलौज कर रहे है ।

समथर — नगर में संचालित एन जी जी नामक एक चिट फंड कंपनी लोगों के लाखों रुपये लेकर अचानक रफूचक्कर हो गई है । निबेशकों द्वारा कंपनी के बारे में एजेंटों से पूंछताछ करने पर एजेन्ट लोगों के साथ गाली गलौज कर रहे है । कुछ निबेशकों ने कंपनी के भाग जाने एवं एजेंटों द्वारा गाली गलौज करने सम्बन्धी प्रार्थना पत्र थाना समथर में दिया है । निबेशक राकेश खरे,संतोष कोठारी आदि ने थाना समथर में प्रार्थना पत्र देते हुये बताया कि एन जी जी नाम की कंपनी ने नगर के मोहल्ला उपाध्याना में पानी की टंकी के समीप अपना ऑफिस खोलकर छह साल में दोगुनी धनराशि लौटाने का लालच देकर कस्वा व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों निवेशकों से लाखों रुपये जुटाए थे । शुरुआत में कंपनी ने लोगों का भरोसा जीतने के लिए कुछ निवेशकों को समय-समय पर छोटी-मोटी रकम बापसी लौटाई जिससे और अधिक लोग इसके झांसे में आ गए। लेकिन बीते कुछ माह पूर्व कंपनी का दफ्तर बंद हो गया और संबंधित जिम्मेदार अधिकारी-कार्मिक भी क्षेत्र से फरार हो गये । जब पीड़ित निवेशक अपने पैसे वापस लेने के लिए कम्पनी के एजेंटों के पास गये तो एजेंटों द्वारा उनके साथ गाली-गलौज कर भगा दिया । पीड़ितों ने कंपनी पर धोखाधड़ी करते हुए उनकी जीवनभर की कमाई हड़पने का आरोप लगाया है । पीड़ितों ने मांग की है कि उनके हड़पे गए रुपये वापस दिलाए जाएँ और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए । पुलिस मामले की जांच में जुट गई है । समथर थानाध्यक्ष अतुल कुमार राजपूत ने मामले की जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है । थानाध्यक्ष का कहना है कि जांच के आधार पर कार्यवाही की जाएगी ।

104 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *