समथर — नगर के मोहल्ला नई बस्ती में खाना बनाते समय अचानक कुकर का ढक्कन फट जाने से महिला झुलस कर मामूली रूप से घायल हो गई । नगर के मोहल्ला नई बस्ती निवासी मनोज कुमार की पत्नी प्रतिदिन की भांति सुबह भोजन बना रही थी । वह कुकर में मूंग की छिक्कल बाली दाल पका रही थीं । अचानक से प्रेशर कुकर के ढक्कन बाला हिस्सा तेज आवाज के साथ फट गया । रसोईघर में धमाके की तेज आवाज सुनकर घर के लोग सकते में आ गये और रसोई की तरफ दौड़ पड़े । इस हादसे में रसोई में खाना बना रही मनोज की पत्नी कुकर के ढक्कन फटने से निकली तेज भाप और गर्म दाल से हाथ एवं चेहरे के पास मामूली रूप से झुलस गईं । परिवार के लोग उसे उपचार के लिये एक निजी अस्पताल ले गये जहाँ उसका उपचार कर बापस घर भेज दिया गया । परिजनों के बताये अनुसार महिला मामूली रूप से झुलसी है किसी प्रकार की गंभीर चोट या झुलसन नहीं है । वह तो गनीमत रही कि कुकर के ऊपर ढक्कन बाला हिस्सा फटने से दाल और भाप का प्रेशर ऊपर की ओर गया और कोई गंभीर दुर्घटना होने से बच गई अन्यथा हादसा गंभीर रूप ले सकता था घटना की जानकारी होने पर पास-पड़ोस के लोग मनोज के घर पहुंच गए और घायल महिला का हालचाल जाना । फिलहाल महिला की हालत ठीक बताई जा रही है ।
पप्पन नगाइच समथर
