समथर — दशहरा पर्व महोत्सव पर नगर के अग्गा बाजार स्थित रामलीला मैदान में चल रही रामलीला में सीता की खोज,सुग्रीब मित्रता,बाली बध की लीला का मंचन सम्पन्न हुआ । रामलीला में समथर राज परिवार की ओर से प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित बबलू सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर राम सीता स्वरूप की आरती की । आरती के पूर्व रामलीला कमेटी द्वारा मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । श्रीरामयश प्रचारक रामलीला कमेटी के तत्वाधान में नगर के अग्गा बाजार स्थित रामलीला मंच पर चल रही लीला के मंचन में सीताहरण के उपरांत राम लक्ष्मण द्वारा सीता की खोज करने से प्रारंभ होकर सुग्रीव मित्रता बालि बध तक की लीला का दर्शन कराया गया । रामलीला में जतायु उद्धार,शबरी भक्ति,राम हनुमान मिलन,सुग्रीव मित्रता,बालि बध आदि प्रसंगों का कलाकारों के द्वारा मनमोहक मंचन किया गया । रामलीला में राम की भूमिका में चंद्रप्रकाश,लक्ष्मण की भूमिका में जीतेन्द्र कुमार,सीता की भूमिका में दयाशंकर, शबरी की भूमिका में पंचमलाल एवं अन्य भूमिकाओं में सर्वेश सोनकिया,आनन्द सोनकिया,ने सराहनीय अभिनय प्रस्तुत किया । भावनात्मक दृश्यों से परिपूर्ण लीला के मंचन ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया । इस अवसर पर अनुज दुबे,मनोज तिवारी,ज्ञानसू उपाध्याय,आशीष उपाध्याय,प्रखर नगाइच,ऋषभ दुबे,शुभम त्रिपाठी,प्रिंस तिवारी,आदि सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे । कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कस्वा इंचार्ज उपनिरीक्षक सुभाष यादव पुलिस बल सहित मौजूद रहे । रामलीला देखने के लिये भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ।
रिपोर्टर: पप्पन नगाइच समथर