समथर — थाना समथर में थानाध्यक्ष ने क्षेत्र के चौकीदारों के साथ रात्रि गस्त को लेकर एक बैठक की एवं रात्रि गस्त के लिये टॉर्च,सीटी आदि वितरित किये । बैठक में रात्रि गश्त की आवश्यकता और प्रभावी व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा करते हुये थानाध्यक्ष अतुल कुमार राजपूत ने कहा कि सर्दी के मौसम के दृष्टिगत अपराधों पर नियंत्रण और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए रात में सतर्कता अत्यंत आवश्यक है । उन्होंने सभी चौकीदारों को अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से गश्त करने,संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखने और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना देने के निर्देश दिए । उन्होंने चौकीदारों को मुस्तैदी से कार्य करने के लिये प्रेरित करते हुये समझाया कि उनकी सतर्कता से ही कई छोटी बड़ी घटनाओं को रोका जा सकता है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा का विश्वास मजबूत होता है । बैठक के उपरांत उन्होंने चौकीदारों को रात्रि गश्त के लिए टॉर्च,सीटी,तथा अन्य सुरक्षा उपकरण वितरित किये ।
