Home » Uncategorized » समथर (झांसी )– शुक्रवार को खाद्य विभाग की टीम ने समथर के बाजार में अचानक छापा मारकर खाद्य सामग्री के सेम्पल लिये ।

समथर (झांसी )– शुक्रवार को खाद्य विभाग की टीम ने समथर के बाजार में अचानक छापा मारकर खाद्य सामग्री के सेम्पल लिये ।

समथर — शुक्रवार को खाद्य विभाग की टीम ने समथर के बाजार में अचानक छापा मारकर खाद्य सामग्री के सेम्पल लिये । खाद्य विभाग की टीम की अचानक कार्यवाही से मिठाई विक्रेताओं और परचून व्यापारियों में हड़कंप की स्थिति बनी रही कुछ दुकानदार अपनी दुकान बंद कर मौके से नदारद हो गये । सहायक आयुक्त खाद्य बिभाग पबन कुमार के साथ टीम सबसे पहले बाजार की चार प्रमुख दुकानों पर पहुँची, जहाँ मिठाई विक्रेताओं के यहाँ से गुजिया और खोया का सैम्पल लिया । इस दौरान परचून की दुकानों पर भी निरीक्षण किया गया जहाँ से खाद्य तेल आदि का सैम्पल लिया गया । सहायक आयुक्त खाद्य ने कहा कि त्योहारी सीजन को देखते हुए खाद्य विभाग द्वारा यह कदम उठाया गया है ताकि मिलावटी मिठाई और नकली खाद्य सामग्री पर अंकुश लगाया जा सके । समथर क्षेत्र में आए दिन मिलावटी खाद्य पदार्थों की शिकायतें भी मिल रही थीं इसी को गंभीरता से लेते हुए यह छापा मारा गया है । उन्होंने बताया कि मौके पर मिठाई की गुणवत्ता संदिग्ध लगने पर कुछ नमूने जाँच के लिए लेकर प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं । खाद्य विभाग के छापे की भनक लगते ही कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर मौके से गायब हो गए । अचानक हुई इस कार्यवाही से बाजार में हड़कंप का माहौल बना रहा ।
इस मोके पर खाद्य विभाग से जितेंद्र कुमार, सैनिक कुमार सिंह,शुभांसु सचान, अमर बहादुर गुप्ता , सत्यम भारती आदि मौजूद रहे ।

रिपोर्ट: पप्पन नगाइच समथर

99 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *