लोहगढ़ — शारदीय नवरात्र पर ग्रामीण क्षेत्र में धार्मिक कार्यक्रमों की धूम मची हुई है । ग्राम करही स्थित देवीजी के मंदिर पर आरती के उपरांत मंदिर प्रांगढ़ स्थित रामलीला मंच पर बजरंग बाल मंडल करही के तत्वाधान में चल रही रामलीला में श्रीगणेशजी और राम लक्ष्मण सीता स्वरूप की आरती के साथ प्रारम्भ हुई राम लीला के मंचन में मुनि याचना,ताड़का बध की लीला का मंचन किया गया । लीला के मंचन में महामुनि विश्वामित्र का यज्ञ में राक्षसों द्वारा व्यवधान डालना,विश्वामित्र द्वारा यज्ञ रक्षा के लिए अयोध्या जाकर महाराजा दशरथ से राम लक्ष्मण को मांगना, दशरथ का करुण बिलाप,महर्षि बशिष्ठ द्वारा दशरथ को समझना,विश्वामित्र के साथ यज्ञ रक्षा के लिए जाते रास्ते में ताड़का राक्षसी का राम के द्वारा बध,यज्ञ सकुशल सम्पन्न होना,आदि प्रसंगों का मंच से मनमोहक मंचन किया गया । ग्रामीण कलाकारों के मंचन ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया । इस अवसर पर भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।
रिपोर्ट=पप्पन नगाइच समथर