जालौन 26 नवंबर । पांच दिन पूर्व वेयर हाउस से निकल रहे गल्ला व्यापारी की बाइक को उरई की ओर जा रहे दूसरे बाइक सवार ने टक्कर मार दी थी। हादसे में घायल हुए गल्ला व्यापारी की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बाइक व उसके चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नगर क्षेत्र के मोहल्ला चिमनदुबे निवासी गल्ला व्यापारी राकेश कुमार गुप्ता 21 नवंबर की शाम किसी काम के चलते उरई रोड स्थित वेयर हाउस में गए थे। वहां से काम निपटाकर वह बाइक से वापस जालौन की ओर लौट रहे थे। तभी रामपुरा से उरई की ओर जा रहे थे दूसरे बाइक सवार ने बेकाबू होकर पेट्रोल टैंक के नजदीक उन्हें टक्कर मार दी थी। हादसे में बाइक सवार गल्ला व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें सीएचसी से मेडिकल कॉलेज उरई रेफर किया गया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। मामले में मृतक गल्ला व्यापारी की पत्नी अंशू गुप्ता ने आरोपी बाइक व उसके चालक के खिलाफ तहरीर दी है। बुधवार को पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर बाइक व उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है।
