Home » Uncategorized » सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा- यातायात प्रभारी उपेन्द्र कुमार

सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा- यातायात प्रभारी उपेन्द्र कुमार

हेलमेट लगाना है जरूरी मत समझो इसको मजबूरी- जिला विधिक सचिव नेहा निरंजन

भारतीय मानवाधिकार एशोसिएशन व जिला पुलिस जालौन उत्तर प्रदेश के सयुक्त तत्वाधान में बाल दिवस पर यातायात जागरूकता संगोष्ठी हुयी आयोजित

जालौन 14 नवंबर । भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन एवं जिला पुलिस जालौन के संयुक्त तत्वावधान में बाल दिवस के अवसर पर महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में एक भव्य यातायात जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टीएसआई उपेन्द्र कुमार, जिला विधिक सचिव नेहा निरंजन, तथा अवनीश चन्द्र द्विवेदी (बब्बुल महाराज) रहे। कार्यक्रम में भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के जिला पदाधिकारीगण जिला महासचिव सलिल तिवारी, सुंदर लाल वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी हरीओम प्रजापति, एड. दीपक गुप्ता, एड. अमृता सक्सेना, एड. राहुल श्रीवास्तव सहित अन्य सदस्य भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। संगोष्ठी में विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा से संबंधित आवश्यक जानकारियाँ प्रदान की गईं। यातायात प्रभारी टीएसआई उपेन्द्र कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए यातायात नियमों का पालन करने की महत्ता पर बल दिया। उन्होंने बताया कि सड़क पर चलने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा उन्हीं के हाथ में होती है, इसलिए यातायात नियमों के प्रति सजगता अत्यंत आवश्यक है।

इसके बाद जिला विधिक सचिव नेहा निरंजन ने ‘हेलमेट है जरूरी, मत समझो इसको मजबूरी’ संदेश के साथ छात्रों को जागरूक किया। उन्होंने समझाया कि हेलमेट न केवल कानून का पालन है बल्कि अपनी जान की रक्षा का सबसे सरल और महत्वपूर्ण साधन है। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए जिला प्रभारी एड. संजीव कुमार दीक्षित एवं अवनीश चन्द्र द्विवेदी (बब्बुल महाराज) ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएँ दीं और सड़क के किनारे चलने के नियमों सहित कई महत्वपूर्ण सुरक्षा उपायों की जानकारी दी।वहीं जिला महासचिव सलिल तिवारी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें कार्यक्रम में बताई गई महत्वपूर्ण बातों को अपनी डायरी में नोट कर नियमित रूप से उनका पालन करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे सावधानियाँ जीवन को सुरक्षित बनाती हैं, इसलिए सभी को यातायात नियमों का पालन करने की आदत डालनी चाहिए।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक मंगल सिंह चौहान एवं प्रधानाचार्य रघुवीर सिंह राजावत ने सभी आगंतुकों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों में जागरूकता लाकर उनके सुरक्षित भविष्य की नींव रखते हैं। इस अवसर पर यातायात ट्रैफिक कर्मी रघुवंश प्रताप सिंह, यशवंत सिंह राजपूत समेत विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। नीरज श्रीवास्तव पत्रकार बोहदपुरा

86 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *