जालौन 25 जून।उरई जालौन राज्य मार्ग पर जगह जगह लगे बालू के ढेर व सड़क पर फैली बालू वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन गयी है। सड़क पर फैली बालू व बालू के ढेर के कारण आये दिन दुर्घटनाएं का कारण बन रही है। मामले की शिकायत जनसुनवाई पोर्टल पर होने के बाद लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड ने एक माह बीतने के बाद समस्या का समाधान नहीं कराया है तथा पोर्टल पर निस्तारण दिखा दिया गया है।
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सरकार द्वारा अभियान चलाया जाता है। लोक निर्माण विभाग की आख्या में जुलाई के प्रथम सप्ताह में अभियान चलाकर बालू व गिट्टी को भरवाने की आख्या लगायी गयी है ।जबकि उरई जालौन राज्यमार्ग पर अप्रैल व उससे पहले से बालू आदि के ढेर लगे हैं। आये दिन हो रही दुर्घटनाओं होने के बाद भी दुर्घटनाओं के कारण बन रही सड़क फैली बालू व जगह जगह लगे ढेर किसी को दिख नहीं रहे। क्या वास्तव में जिम्मेदारों को दिखाई नहीं दे रहे या देख कर अनजान बनी हुए हैं। यह तो बंद गाड़ी में निकलने वाले अफसरान ही जाने।पर इन अफसरानों की कार्यप्रणाली लोगों के जीवन पर भारी पड़ रही है। उदोतपुरा निवासी सतीश मिश्रा अपनी पत्नी के साथ गांव से मोटरसाइकिल से 29 अप्रैल उरई में शादी में जा रहे थे। बालू के ढेर के कारण दम्पति सातमील के पास सड़क पर गिर कर घायल हो गये थे। इलाज के उनकी पत्नी कस्तूरी 48 वर्ष की मौत हो गयी थी। यह तो मात्र उदाहरण भर है। आये दिन लोग सड़क पर फैली बालू के कारण फिसल कर घायल हो रहे हैं तथा कई बार लोग के गम्भीर चोट आने पर जान तक गवाना पड़ रहा है।लोगों ने सड़क पर लगे बालू के ढेरों को हटवाने व बालू के ढेर लगाने वाले तथा बिल्डिंग मेटेरियल के दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जन सुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत की है किन्तु एक माह से ज्यादा का समय बीत चुका है किन्तु अभी अभी तक लोक निर्माण विभाग ने इस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की तथा कार्यालय में बैठकर निस्तारण कर दिया गया है। लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड अधिकारी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर जुलाई के प्रथम सप्ताह में अभियान चलाये जाने तथा भविष्य में फिर अभियान चलाने का आश्वासन देकर समस्या का समाधान कर दिया। मुख्यमंत्री पोर्टल की शिकायत को भी लोक निर्माण विभाग ने गम्भीरता से नही लिया और न ही जनता की परेशानी देखी। लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता सुनील सक्सेना ने बताया कि जुलाई में अभियान चलाया गया था। पुनः भविष्य में जिला प्रशासन द्वारा तिथि निर्धारित कर अभियान चलाया जायेगा। विभाग के अनुसार जब तक अभियान नही चलेगा जनता गिरती है दुर्घटना के शिकार होती रहे है। वह कुछ नही करेगा ।
जालौन से जिला संवाददाता नीरज श्रीवास्तव की रिपोर्ट