Home » Uncategorized » शौचालय खराब

शौचालय खराब

जालौन 25 नवंबर । जनता की सुविधा के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर में पेशाब घर का निर्माण कराया गया है। पेशाब घर को साफ सुथरा रखने के लिए पाइपलाइन की फिटिंग के साथ पानी की टंकी लगायी गयी थी। स्वच्छता के लिए लगायी गयी पानी की टंकी गायब होने के कारण पेशाब घरों में गंदगी फैली हुई। गंदगी होने के कारण लोग इनका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं।

राहगीरों व दुकानदारों की सुविधा के लिए नगर पालिका परिषद ने तहसील गेट के सामने तथा सब रजिस्ट्रार कार्यालय के सामने, एस डी एम आवास के पास, पानी की टंकी के बगल में, छोटी माता मंदिर के पास समेत विभिन्न स्थानों पर पेशाबघर (मूत्रालय) का निर्माण कराया था।जन सुविधा की बेहतर बनाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत इन मूत्रालय के ऊपर छत डाल कर पानी की टंकी रखी गयी थी। इसके साथ ही स्वच्छता के पाइपलाइन से कनेक्शन देकर पानी की आपूर्ति की गयी थी। कुछ दिनों तक पाइपलाइन व पानी की सप्लाई होने इनकी सफाई नियमित होती रही। नियमित सफाई व पानी की उपलब्धता से ये साफ रहे हैं। कुछ दिनों बाद पानी की टंकी गायब हो गयी। पाइपलाइन की फिटिंग क्षतिग्रस्त हो गयी। पानी की उपलब्धता न होने के कारण सफाई नहीं हो पा रही है। साफ सफाई न होने के कारण जनता के लिए उपयोग के लिए बने मूत्रालय का प्रयोग जनता नहीं कर पा रही है। इतना ही नहीं इससे आने वाली बदबू आसपास के दुकानदारों को परेशान कर रही है। दुकानदार रोहित बताते हैं कि उन्होंने अपनी दुकान के बगल में तहसील पर बने मूत्रालय की साफ-सफाई के लिए 2 बार नगर पालिका में लिखित शिकायत की। इसके बाद भी सफाई नहीं हो पा रही है। स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी रविन्दर सलूजा ने बताया कि मूत्रालयों को अपग्रेड कराने की नगर पालिका की योजना है। इसके लिए बजट मिलते ही इन्हें अच्छा सुन्दर व साफ सुथरा बनाया जायेगा। नीरज श्री वास्तव पत्रकार बोहद पुरा

60 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *