जालौन । मटर खरीदने के बाद व्यापारी मटर का भुगतान नहीं कर रहा है। मांगने पर बार बार टाल देते हैं। पीड़ित किसान ने सीओ को शिकायती पत्र देकर उसका भुगतान कराने की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रिनियां निवासी किसान कमलेश कुमार ने सीओ को बताया कि उसने फरवरी माह में एक फर्म पर अपनी हरी मटर बेची थी। जिसका भुगतान 51163 रुपये फर्म मालिक को करना था। मटर बेचते समय उन्होंने कहा था कि वह अपनी मटर बेच दें एक तो सप्ताह में वह उनका भुगतान कर देगा। लेकिन तबसे पांच माह बीत चुके हैं। अभी तक उसे भुगतान नहीं मिला है। जब भी वह भुगतान मांगने जाता है तो कोई न कोई बहाना बनाकर टाल देते हैं। अब उसे खेती में जुताई और बुवाई के लिए रुपयों की आवश्यकता है। वह उनके पास रुपये मांगने भी गया लेकिन वह रुपये नहीं दे रहे हैं। पीड़ित किसान ने सीओ से उसका बकाया रुपया दिलाने अथवा कार्रवाई की गुहार लगाई है।