Home » Uncategorized » विस्तारित नगरीय सीमा से 8 किमी० के अंतर्गत आ रहे विद्यालयों के शिक्षकों को दिया जाए नगरीय एचआरए

विस्तारित नगरीय सीमा से 8 किमी० के अंतर्गत आ रहे विद्यालयों के शिक्षकों को दिया जाए नगरीय एचआरए

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर की माँग

जालौन 25 । राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक व नगर इकाई के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने नगर अध्यक्ष हिमांशु पुरवार के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपकर विस्तारित नगरीय सीमा से 8 किमी के अंतर्गत आ रहे विद्यालयों के शिक्षकों को नगरीय एचआरए दिलाये जाने की मांग की।

नगर अध्यक्ष हिमांशु पुरवार ने कहा कि शासनादेश के अनुसार नगर की अर्हकारी सीमा के बाहर 8 किमी की दूरी तक स्थित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों व कर्मचारियों को नगरीय एचआरए देय है किन्तु अभी तक ये एच आर ऐ दिया नहीं जा रहा है ।नगर महामंत्री कल्पना बाजपेई ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी ने एसडीएम को 4 नवंबर 2025 को पत्र भेजकर विस्तारित नगरीय सीमा के अनुसार नगरीय एचआरए की अनुमन्यता वाले विद्यालयों की सूची मांगी है।
नगर कोषाध्यक्ष पवन प्रजापति ने कहा कि शासनादेश के अनुसार नगरीय सीमा से 8 किमी संपर्क मार्ग की सीमा में आने वाले विद्यालयों को सूची में शामिल करने से अधिकांश शिक्षक/कर्मचारी नगरीय एचआरए से आच्छादित हो सकेंगे।प्रतिनिधिमंडल में प्रदेशीय मीडिया प्रभारी बृजेश श्रीवास्तव, जिला महामंत्री इलयास मंसूरी, ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश रजक, ब्लॉक महामंत्री अभिषेक पुरवार, नगर संगठन मंत्री शेख इश्हाक मु०, ब्लॉक अध्यक्ष माधौगढ़ कपिल द्विवेदी, ब्लॉक उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सक्सेना आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

46 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *