जालोंन
स्वतंत्रता के पश्चात हुए देश के विभाजन के दौरान झेली गई पीड़ा, विस्थापन और बलिदान की स्मृतियों को संरक्षित करने के उद्देश्य से विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर टाउन हॉल में विशेष चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने कहा विभाजन का इतिहास केवल आँकड़ों और दस्तावेजों तक सीमित नहीं है, यह उन लाखों परिवारों की गाथा है जिन्होंने अपने घर, जमीन और अपनों को खोया। हमें इस त्रासदी से यह सीख लेनी चाहिए कि देश की एकता, अखंडता और सामाजिक सौहार्द बनाए रखना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे इस प्रदर्शनी से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान दें। प्रदर्शनी में 1947 के विभाजन से जुड़े दुर्लभ फोटोग्राफ, मानचित्र, समाचार कटिंग और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुभवों को दर्शाने वाले पैनल लगाए गए थे। इन चित्रों ने स्वतंत्रता के साथ आई विभाजन की त्रासदी और करोड़ों लोगों के विस्थापन की वेदना को सजीव कर दिया।