जालौन 12 नवंबर। विद्याभारती द्वारा संचालित आनन्दी बाई हर्षे सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का दो दिवसीय निरीक्षण हुआ। निरीक्षण के दौरान आयी टीम ने कार्यालय समेत शैक्षणिक कार्यो का बारीकी से निरीक्षण किया तथा संसद की वहिनों से बात कर उनसे जानकारी ली तथा दायित्वों के निर्वहन का अवलोकन किया।
विद्याभारती कानपुर प्रांत की निरीक्षण टीम ने नगर में संचालित आनन्दी बाई हर्षे सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया ।निरीक्षण के दौरान निरीक्षक अरविंद दिवौलिया, रजनीश अयोध्या प्रसाद मिश्र, अजय द्विवेदी की टीम ने विद्यालय में संचालित कक्षा 6 से 12 तक की सभी कक्षाओं का निरीक्षण किया ।निरीक्षण के दौरान उन्होंने शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली तथा छात्राओं से पठन पाठन को लेकर चर्चा के साथ अध्यापकों द्वारा पढाने के तरीके व समझाने के विषय में जानकारी ली। शैक्षिक गतिविधियों के साथ टीम ने विद्यालय की साज सज्जा के साथ वित्तीय निरीक्षण किया जिसमें कार्यालय में उपलब्ध आंकड़ों को देखा। विद्यालय के आय व्यय का बारीकी से अध्ययन किया। टीम ने निरीक्षण के दौरान विद्यालय की संसद की वहिनों से उनके दायित्वों को लेक
