विकास खंड स्तरीय रबी कृषि मेला का शुभारंभ
मोंठ,: विकास खंड मोंठ में रबी कृषि मेला 2025-26 का भव्य आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। रबी फसलों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए किसानों को नवीन तकनीक एवं उन्नत बीजों की जानकारी दी जा रही है।
कार्यक्रम में कृषि विभाग के विशेषज्ञों ने गेहूं, चना, सरसों आदि फसलों में नई किस्मों एवं उर्वरकों के संतुलित उपयोग के बारे में बताया। साथ ही जल संरक्षण, मिट्टी परीक्षण एवं जैविक खेती को अपनाने की अपील की। मेले में विभिन्न कृषि उपकरणों, खाद-बीज स्टालों और आत्मा परियोजना के माध्यम से किसानों को योजनाओं की जानकारी दी गई।
मेले में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए।विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसान हित में योजनाओं का लाभ प्रत्येक कृषक तक पहुंचाया जाए। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी राकेश त्रिपाठी, नोडल अधिकारी महेश पाण्डेय, सुरजीत लोधी, अखिलेश यादव, नरेंद्र नायक, गौरव सोनी, दयाल सिंह, शिवराम राजपूत, रामजी, सुरेन्द्र, हेमंत राही, सहित ग्राम प्रधान, महिला स्वयं सहायता समूह एवं सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
