Home » क्षेत्रीय » लोहागढ़ के आयुष्मान आरोग्य मंदिर में पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

लोहागढ़ के आयुष्मान आरोग्य मंदिर में पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

मोंठ (झांसी), 6 जुलाई 2025।
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए आज लोहागढ़ स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. महेन्द्र कुमार, डॉ. आशीष पटेल, फार्मासिस्ट अमित गुप्ता तथा स्वास्थ्य विभाग से जुड़े चंद्र प्रकाश मिश्रा ने मिलकर पीपल, जामुन और अशोक के पौधे लगाए।

इस अवसर पर मौजूद चिकित्सा कर्मियों ने बताया कि पौधरोपण केवल एक सामाजिक कार्य नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और हरित वातावरण देने की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि पीपल और जामुन जैसे वृक्ष पर्यावरण शुद्ध करने में अत्यंत उपयोगी होते हैं, वहीं अशोक का पौधा औषधीय गुणों से भरपूर होता है, जो भारतीय आयुर्वेद में महत्वपूर्ण स्थान रखता है।

डॉ. महेन्द्र कुमार ने कहा, “आज जब प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन एक गंभीर चुनौती बन चुके हैं, ऐसे समय में पौधरोपण जैसे छोटे प्रयास भी बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। हम सभी को वर्ष में कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए।”

वृक्षारोपण के पश्चात सभी उपस्थित लोगों ने पौधों की सुरक्षा और नियमित देखभाल का संकल्प लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल हरियाली बढ़ाना था, बल्कि लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना भी रहा।

इस सराहनीय कार्य के लिए स्थानीय जनता और स्वास्थ्य विभाग की टीम की खूब सराहना की जा रही है।

49 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *