Home » Uncategorized » राष्ट्रीय किशोर साहित्य मंच में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

राष्ट्रीय किशोर साहित्य मंच में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

मोंठ। नगर के केसीपी इंटर कॉलेज में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से राष्ट्रीय किशोर साहित्य मंच का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने कविता पाठ, निबंध लेखन, भाषण और चित्रकला प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरों में साहित्यिक रुचि, सृजनशीलता और अभिव्यक्ति कौशल को प्रोत्साहित करना था।
प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रमाणपत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से आई टीम ने किशोर स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारियां भी साझा कीं और छात्रों को स्वच्छता व स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया। जिसमें इंटरमीडिएट के छात्र मयंक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।9 बी छात्रा मोहिनी ने द्वितीय,12 बी की छात्रा आकांक्षा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को शील्ड प्रदान की गई।कार्यक्रम में प्रधानाचार्य संजय राठौर स्वास्थ विभाग से
डॉक्टर सचिन यादव, नितिन गुप्ता सरोज श्रीवास हरिओम, सुधीर,शिक्षकगण, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

118 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *