Home » Uncategorized » रात में खुले में सोने वालों को सुरक्षित स्थान पर सुलाएं: सीओ मोंठ

रात में खुले में सोने वालों को सुरक्षित स्थान पर सुलाएं: सीओ मोंठ

रात में खुले में सोने वालों को सुरक्षित स्थान पर सुलाएं: सीओ मोंठ

मोंठ। क्षेत्र में बढ़ती ठंड को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। सीओ मोंठ अजय श्रोतिय ने सर्किल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों को रात्रि गश्त के दौरान विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सर्दियां बढ़ने के साथ सड़कों, फुटपाथों या सार्वजनिक स्थलों पर कई लोग खुले में सोते नजर आते हैं, जो गंभीर बीमारी और दुर्घटना का कारण बन सकता है। ऐसे में यदि गश्त के दौरान कोई व्यक्ति खुले में सोता हुआ पाया जाए तो पुलिस उन्हें सुरक्षित और छाया युक्त स्थान पर सुलवाए।

सीओ ने कहा कि आमजन की सुरक्षा और सहायता करना पुलिस का पहला कर्तव्य है। ठंड में किसी भी नागरिक को कठिनाई न हो, इसके लिए प्रत्येक थाना प्रभारी सुनिश्चित करे कि रात में गश्त के दौरान जरूरतमंदों की मदद की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस टीम जरूरत पड़ने पर लोगों को सरकारी रैन बसेरे या सुरक्षित भवनों में भी भेज सकती है।

अजय श्रोतिय ने निर्देश दिया कि रात्रि गश्त बढ़ाई जाए और विशेषकर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, गल्ला मंडी, धार्मिक स्थल एवं बाजारों के निकट सो रहे लोगों पर ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि मानवीय संवेदनशीलता के साथ पुलिसिंग ही बेहतर कानून व्यवस्था का आधार है।

120 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *