जालौन 10 नवंबर।रविवार की रात अज्ञात कारणों के चलते युवक ने घर में मफलर से फांसी लगा ली। फांसी लगाने के कारण युवक की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नैनपुरा निवासी नितिन कुमार 19 वर्ष पुत्र उमाशंकर कुशवाहा अपनी तीन वहिनों मुस्कान, बिट्टो, गुन्नो व पिता उमाशंकर व बाबा भागीरथ के साथ घर में रहता था। मां की लगभग ढाई वर्ष पहले मौत हो गयी थी। रविवार की रात को पूरा परिवार खाना खा कर सो गया। रात में युवक ने अज्ञात कारणों के चलते मुफलर का फंदा बनाकर कमरे में फांसी लगा ली। फांसी लगाने के कारण उसकी मौत हो गयी। जब सुबह परिवार के लोगों की नींद खुली तो फंदे पर युवक को लटका देख पूरा परिवार हक्का बक्का रह गया।परिवार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की उपनिरीक्षक राजेश वशिष्ठ टीम के साथ मौके पर पहुंच गये।फांसी लगाने के कारण युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।मृतक की ग्राम बाबाई में विवाह तय हो गया था। बाबा भागीरथ ने शादी तय कर ली किन्तु नातिनों की शादी करने के बाद नाती की शादी करने की बात कही थी। नीरज श्रीवास्तव पत्रकार बोहदपुरा
