जालौन 26 नवंबर।उरई जा रहे युवक को अकोढ़ी दुबे के पास मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने रास्ता रोक कर गाली-गलौज कर मारपीट कर दी तथा जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
कोतवाली कुठौंद के ग्राम सैदपुर उवारी निवासी प्रवीण कुमार पुत्र लालजी ने बताया कि सोमवार की सुबह वह घर से उरई जा रहा था। करीब सवा 11 बजे वह अकोढ़ी दुबे के पास स्थित इंडियन आयल पैट्रोल पम्प के पहुंचा था तभी राइडर मोटरसाइकिल सवार तीन युवक आये तथा रास्ता रोक कर रोक लिया। जब वह रुक गया तो तीनों अज्ञात युवकों ने उनके साथ गाली गलौज कर मारपीट करने लगे। मना करने के बाद भी वह नहीं मान रहे थे जब उन्होंने शोरगुल मचाया तो पैट्रोल पम्प के आसपास के लोग आने लगे। लोगों को आता देख तीनों युवक जान से मारने की धमकी दे कर मौके से भाग गये। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा सी सी टी वी कैमरा की पुटेज के आधार पर युवकों की तलाश की जा रही है।
