जालौन ।बुधवार की रात में घर में घुस कर चोर ने चोरी करने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही मकान मालिक मौके पर पहुंच गया तथा आसपास के लोगों के सहयोग से युवक को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खंडेराव निवासी दीपू वाल्मीकि पुत्र वीरेंद्र बुधवार को अपनी पत्नी का इलाज कराने उरई गया था। घर में छोटे-छोटे बच्चे व छोटे भाई की पत्नी थी। रात मे करीब 2 बजे अज्ञात चोर छत पर चड़ गया तथा दरवाजे को खोलने का प्रयास करने लगा। आवाज सुनकर छोटे पुत्र पत्नी ने आवाज देकर आसपास के लोगों को बुला लिया तथा उन्हें सूचना दी ।घटना की सूचना मिलते वह भी घर पहुंच गये तथा डायल 112 पर फोन करके बुला लिया। चोरी के इरादे से घर में घुसा युवक भागने का प्रयास करने लगा। लोगों ने उसे पकड़ लिया तथा उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम सोनू खटीकान बताया ।पुलिस पकड़े गये आरोपी से उसके साथियों के नाम पूछ रही थी किन्तु वह बता नहीं है। पकड़े गये आरोपी को पुलिस पकड़ कर अपने साथ ले गयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।