Home » Uncategorized » मोठ में एफएलएन प्रशिक्षण का निरीक्षण, 80% प्रतिभागियों ने क्विज में किया कमाल

मोठ में एफएलएन प्रशिक्षण का निरीक्षण, 80% प्रतिभागियों ने क्विज में किया कमाल

जिला व खंड शिक्षा अधिकारियों ने दिया प्रशिक्षण की गुणवत्ता पर जोर, प्रतिभागियों ने दिखाई शानदार समझ

एनसीईआरटी की नई पुस्तकों पर गहन अध्ययन और शिक्षक संदर्शिका से संरेखण पर बल, ब्लॉक संसाधन केंद्र में स्मार्ट टीवी व कंप्यूटर से सुसज्जित सुविधाएं

मोठ। ब्लॉक संसाधन केंद्र, मोठ में चल रहे पंच दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण के द्वितीय फेरे के चतुर्थ दिवस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विपुल शिव सागर (झाँसी) और खंड शिक्षा अधिकारी मोंठ वेद प्रकाश सिंह ने निरीक्षण किया। अधिकारियों ने कहा कि प्रशिक्षण को शिक्षक संदर्शिका के साथ संरेखित कर विद्यालयों में प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही एनसीईआरटी की नई पुस्तकों पर गहन समझ विकसित कर प्रशिक्षण का अधिकतम लाभ लेने पर जोर दिया।

निपुण सेल से देवम त्रिपाठी ने ऑनलाइन क्विज के माध्यम से प्रशिक्षण की बारीकियों की परख की। प्रतिभागियों ने मोबाइल से सक्रिय भागीदारी की और 80% प्रश्नों के सही उत्तर देकर शानदार प्रदर्शन किया। प्रशिक्षण में संदर्भदाता के रूप में केआरपी गिरीश श्रीवास्तव, महेंद्र सविता, अमित कुमार, कृष्ण कुमार गुप्ता और संतोष कुमार मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों के प्रश्नों के उत्तर दिए गए। ब्लॉक संसाधन केंद्र में हाल ही में हुए सुधार कार्य—जैसे कंप्यूटर जेनरेटर, स्मार्ट टीवी आदि की स्थापना—के लिए प्रदीप कुमार की सराहना की गई। अधिकारियों ने प्रशिक्षण की गुणवत्ता को संतोषजनक बताया।

इस अवसर पर संजीव कुमार मिश्रा, चित्रांश, विकास, जितेंद्र गुबरेले, अश्वनी नामदेव, पवन कुमार गुर्जर, शशिकांत चौबे, अंजना त्रिपाठी, मीरा, लवली आहूजा, राकेश गुप्ता, रवि गुप्ता, अमर सिंह राजपूत, अमित शर्मा, जीवन सिंह, अमित कुमार, देवेंद्र राजपूत, सतेंद्र प्रताप सिंह, राजेंद्र पाल, राजेंद्र पांचाल, सुनील पाल सहित कई शिक्षक-प्रतिभागी उपस्थित रहे।

66 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *