मोंठ हाइवे पर सड़क हादसा, छह साल का मासूम घायल
मोंठ _ मोंठ हाइवे पर गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में छह वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार दतिया के बसई निवासी देवेंद्र का परिवार हाइवे किनारे एक स्टेडियम में मजदूरी करने आया था। उसका छह साल का लड़का प्रिंस सड़क पार कर रहा था, तभी तेज गति से आ रही एक अज्ञात कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने तत्काल घायल बच्चे को मोंठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर मोंठ पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि टक्कर मारने वाली कार की पहचान की जा सके।