मोंठ–शनिवार को गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत मोंठ गल्ला मंडी पहुँचे, जहाँ उन्होंने धान की खरीद को लेकर किसानों और व्यापारियों से बातचीत की। अधिकारियों से कहा कि धान में पूरी तरह से पर पारदर्शिता बरती जाए। किसानों को परेशान ना किया जाए जो भी किसान मंडी में धान लेकर आ रहे हैं उनकी धान पर बोली हर हालत में कराई जाए ।इस दौरान विधायक ने किसानों से उनकी समस्याएँ जानी और मंडी में धान क्रय की व्यवस्था का जायजा लिया। इस पर विधायक ने सचिव को आवश्यक निर्देश दिए और कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।विधायक ने व्यापारियों से भी चर्चा की और उन्हें धान की खरीद में पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों से धान का उचित मूल्य पर ही खरीद की जाए और तौल प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष हो। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए कटिबद्ध है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी किसानों का भुगतान समय पर किया जाए ताकि उन्हें आर्थिक कठिनाई का सामना न करना पड़े। विधायक ने किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी सभी समस्याओं का समाधान जल्द किया जाएगा। इस मौके पर युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष कपिल मुदगिल, राजा जौरा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
