मोंठ रेलवे स्टेशन पर युवक घायल हालत में मिला, पुलिस ने कराई तत्काल सहायता
मोंठ। शुक्रवार रात करीब 9 बजे मोंठ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर शराब के नशे में बेहोशी की हालत में एक युवक घायल अवस्था में मिला। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना मोंठ पुलिस और आरपीएफ को दी, जिसके बाद उसे तत्काल मोंठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, औरैया निवासी विष्णु साहू (28) बीते कुछ दिनों से अपनी पत्नी और भाई के साथ मोंठ कस्बे के आसपास कबाड़ बीनने का काम कर रहा था। वह रात में स्टेशन के आसपास ही रुक जाते थे। बताया गया कि शुक्रवार शाम किसी बात को लेकर विष्णु का पत्नी और भाई से विवाद हो गया। विवाद के दौरान वह अत्यधिक शराब के नशे में था और उसी दौरान प्लेटफॉर्म से नीचे पटरी पर गिर गया, जिससे उसकी गर्दन के नीचे गंभीर चोट आई।
घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ टीम मौके पर पहुंची और बाद में मोंठ पुलिस को भी सूचना दी गई। कोतवाल अखिलेश द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को तुरंत मोंठ अस्पताल भिजवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मोंठ आरपीएफ इंचार्ज जयपाल यादव ने बताया कि गले में चोट लगी है गिरने से लगी है या किसी ओर से । घटना की जानकारी की जा रही है
आरपीएफ मोंठ चौकी प्रभारी जेपी यादव ने बताया कि “यह युवक लंबे समय से स्टेशन के आसपास देखा जाता रहा है। कई बार इसे स्टेशन परिसर से बाहर भी किया गया था, लेकिन यह फिर लौट आता था। आज सूचना मिली कि युवक प्लेटफार्म पर घायल अवस्था में पड़ा है। तुरंत उसे सीएचसी पहुंचाया गया। वह घायल कैसे हुआ, इसकी जांच की जा रही है।”
