विद्यालयों में विद्यार्थियों को लगाया जाएगा टीडी का टीका
मोंठ। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ के तत्वावधान में 1 अगस्त से 30 अगस्त तक टीडी (टेटनस-डिफ्थीरिया) टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान मुख्य रूप से ब्लॉक क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में संचालित किया जाएगा। इस दौरान कक्षा 1, 5 और 10 के विद्यार्थियों को टीडी का टीका लगाया जाएगा। शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में साप्ताहिक स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अधीक्षक डॉक्टर माता प्रसाद राजपूत ने टीकाकरण अभियान की समीक्षा की
इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ के अधीक्षक डॉक्टर माता प्रसाद राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि टीडी टीकाकरण अभियान का उद्देश्य बच्चों को डिफ्थीरिया और टेटनस जैसी घातक बीमारियों से बचाना है। यह टीका बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है और भविष्य में गंभीर संक्रमणों से रक्षा करता है।
डॉ. राजपूत ने बताया कि सभी विद्यालयों में स्वास्थ्य विभाग की टीमों को लगाया गया है जो निर्धारित तिथियों पर पहुंचकर बच्चों का टीकाकरण करेंगी। इसके लिए अभिभावकों की सहमति लेना अनिवार्य है। उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों से सहयोग की अपील की है ताकि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रह जाए।
अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मियों को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं और आवश्यक टीकों की आपूर्ति भी सुनिश्चित की जा चुकी है। टीकाकरण से पूर्व बच्चों की स्वास्थ्य जांच भी की जाएगी।
अधिकारियों ने आमजन से अपील की है कि वे अपने बच्चों को टीकाकरण के दिन विद्यालय अवश्य भेजें और उन्हें इस महत्वपूर्ण अभियान का हिस्सा बनाएं ताकि बच्चों का स्वास्थ्य सुरक्षित रह सके।