Home » Uncategorized » मोंठ में बैंकर्स समिति की बैठक संपन्न, बीडीओ ने दिए दिशा-निर्देश

मोंठ में बैंकर्स समिति की बैठक संपन्न, बीडीओ ने दिए दिशा-निर्देश

मोंठ। मंगलवार को ब्लॉक सभागार में ब्लॉक स्तरीय बैंकर्स समिति (बीएलबीसी) की बैठक ब्लॉक विकास अधिकारी राकेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में एलडीएम झांसी अजय कुमार शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर विभिन्न बैंक शाखाओं के प्रबंधक, स्वयं सहायता समूहों की सखियां, तथा विभागीय अधिकारी शामिल हुए।
बैठक में वित्तीय समावेशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुद्रा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम स्वनिधि योजना सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं की समीक्षा की गई। एलडीएम अजय कुमार शर्मा ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं से जोड़ा जाए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा मिले। उन्होंने समूह सखियों से कहा कि वे गांव-गांव जाकर स्वयं सहायता समूहों को योजनाओं की जानकारी दें और लाभार्थियों तक बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।

बीडीओ राकेश त्रिपाठी ने कहा कि बैंक और विभाग मिलकर कार्य करें ताकि ब्लॉक के विकास कार्यों में तेजी आए। उन्होंने शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया कि वे ऋण वितरण कार्य में पारदर्शिता बरतें और पात्र लाभार्थियों को प्राथमिकता दें। साथ ही उन्होंने किसानों और छोटे व्यापारियों को ऋण सुविधा दिलाने में सक्रिय सहयोग की बात कही।

बैठक में शाखा प्रबंधकों ने अपने-अपने कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और योजनाओं के क्रियान्वयन में आने वाली समस्याओं से भी अवगत कराया। बीडीओ ने सभी बैंकों से तय लक्ष्यों को समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में भानु यादव,पंचायत सचिव, सहायक विकास अधिकारी, बैंक मित्र सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

112 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *