मोंठ में बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया: विभिन्न विद्यालयों में बाल मेले और सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र
मोंठ। शुक्रवार को बाल दिवस के अवसर पर नगर के सभी विद्यालयों में बच्चों ने अपार उत्साह और उमंग के साथ भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिवस मनाया। स्कूली छात्र-छात्राओं ने चाचा नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया तथा शिक्षकों ने उनके व्यक्तित्व, दूरदृष्टि और बच्चों के प्रति उनके स्नेह पर प्रकाश डाला। विभिन्न विद्यालयों में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम, बाल मेले और प्रतियोगिताओं ने पूरे नगर में उत्सव का माहौल बना दिया।
मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल में बाल मेले की धूम
कटरा बाजार स्थित मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल में भव्य बाल मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार कोमल सिंह परिहार तथा प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार नामदेव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत चाचा नेहरू के चित्र पर तिलक व माल्यार्पण के साथ हुई।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में नेहरू जी के व्यक्तित्व, बच्चों के प्रति प्रेम और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान का उल्लेख किया। विद्यालय के बच्चों ने मैगी, समोसा, पास्ता, इडली, डोसा, भेलपुरी, चना मसाला, मोमोस, बिरयानी, रसगुल्ला, पेड़ा सहित आकर्षक व्यंजनों के स्टॉल लगाकर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।
प्रधानाचार्य, शिक्षकगण और अभिभावकों ने स्टॉलों का भ्रमण कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। नगरवासी भी बड़ी संख्या में पहुंचे और बच्चों की प्रतिभा की सराहना की।
प्रज्ञा बाल मंदिर जूनियर हाई स्कूल में बाल मेले के साथ उत्सव
प्रज्ञा बाल मंदिर जूनियर हाई स्कूल में कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ शिक्षक भानु प्रकाश खरे और प्रधानाचार्य आनंद कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। अध्यक्ष खरे ने नेहरू जी के जीवन, विचारों और बच्चों के प्रति उनके प्रेम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाल दिवस उनके आदर्शों को याद करने का दिन है।
विद्यालय की छात्राओं द्वारा लगाए गए सूक्ष्म बाल मेले में आकर्षक व्यंजनों और हस्तनिर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी रही। शिक्षकों ने स्टॉलों का निरीक्षण कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया।
सनराइज पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम
सनराइज पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर बाल मेले और विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बच्चों ने खानपान के स्टॉल लगाकर अभिभावकों को आकर्षित किया। रंगोली सजावट और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
विद्यालय के प्रबंधक आर.बी. सिंह ने चाचा नेहरू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को खेलकूद और गतिविधियों में सक्रियता से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य राजकुमार राजपूत और शिक्षकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।
केसीपी इंटर कॉलेज में नेहरू जयंती
केसीपी इंटर कॉलेज, मोंठ में भी बाल दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य संजय कुमार राठौर, उप प्रधानाचार्य जवाहरलाल अनुरागी, वरिष्ठ प्रवक्ता शैलेंद्र कुमार खरे, राजीव कुमार पाठक, सोमनाथ यादव अशोक गौतम सहित कई शिक्षकों ने नेहरू जी को श्रद्धांजलि दी। विद्यालय में आयोजित गतिविधियों का संचालन सतीश चंद्र द्विवेदी ने किया।
निकटवर्ती ग्राम भरोसा में परिषदीय विद्यालयों में बाल दिवस धूमधाम से बनाया गया। चाचा नेहरू को याद किया गया। स्कूल में बच्चों द्वारा विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों की दुकानें (स्टॉल) लगाकर एवं खेल-कूद कार्यक्रमों के माध्यम से बाल दिवस बड़े उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। शिक्षकों और अभिभावकों ने बच्चों की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया।
