मोंठ (झांसी)। मोंठ थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में शुक्रवार सुबह स्कूली बच्चों से भरी बस के माइनर में गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में बस चालक सहित कुल 10 बच्चे घायल हो गए, जिनमें 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर बच्चों को बेहतर उपचार के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।


जानकारी के अनुसार, बस (यूपी 93 एटी 4577) मैथिलीशरण गुप्त विद्यापीठ विद्यालय चिरगांव की थी, जो बच्चों को लुधियाई और करकोस गांव छोड़ने जा रही थी। बस में कुल 32 बच्चे सवार थे। जब बस सेमरी गांव के पास बंबा के मोड़ से मुड़ी, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह माइनर में जा गिरी।
हादसे के तुरंत बाद बच्चों में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों और ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मोंठ कोतवाल अखिलेश द्विवेदी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। घायलों को मोंठ ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एडीएम वरुण पांडेय, एसडीएम अवनीश तिवारी और सीओ अजय श्रोत्रीय ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्यों का निरीक्षण किया और अस्पताल में घायलों की स्थिति की जानकारी ली।
बस चालक बैदेही शरण ने बताया कि स्टेयरिंग फेल हो जाने से बस अनियंत्रित हो गई। प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। एडीएम वरुण पांडेय ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही और बस की फिटनेस की भी जांच की जाएगी। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों का आरोप है कि यह बस 2005 मॉडल की बहुत पुरानी थी और उसमें कोई परिचालक भी मौजूद नहीं था। इससे गांव में प्रशासन और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश का माहौल है।