સમાચાર ફ્લેશ
मोंठ–गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत ने मंगलवार को सेतु निगम द्वारा समथर रोड रेलवे क्रासिंग पर बनाए जा रहे रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। दशहरा व मूर्ति विसर्जन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया स्थलों का निरीक्षण समथर – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समथर में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ । मोंठ: मिशन शक्ति अभियान के तहत ग्राम भरोसा में चला जागरूकता अभियान। टीकाराम यादव महाविद्यालय में स्वच्छ भारत अभियान के तहत साइकिल रैली का आयोजन बैंकों की शिथिलता पर जिलाधिकारी की फटकार, सीडी रेशियो सुधारने के निर्देश
Home » Uncategorized » मोंठ में बड़ा हादसा: स्कूली बच्चों से भरी बस माइनर में गिरी, प्रशासन ने संभाला मोर्चा

मोंठ में बड़ा हादसा: स्कूली बच्चों से भरी बस माइनर में गिरी, प्रशासन ने संभाला मोर्चा

 

मोंठ (झांसी)। मोंठ थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में शुक्रवार सुबह स्कूली बच्चों से भरी बस के माइनर में गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में बस चालक सहित कुल 10 बच्चे घायल हो गए, जिनमें 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर बच्चों को बेहतर उपचार के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

 

जानकारी के अनुसार, बस (यूपी 93 एटी 4577) मैथिलीशरण गुप्त विद्यापीठ विद्यालय चिरगांव की थी, जो बच्चों को लुधियाई और करकोस गांव छोड़ने जा रही थी। बस में कुल 32 बच्चे सवार थे। जब बस सेमरी गांव के पास बंबा के मोड़ से मुड़ी, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह माइनर में जा गिरी।

हादसे के तुरंत बाद बच्चों में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों और ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मोंठ कोतवाल अखिलेश द्विवेदी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। घायलों को मोंठ ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एडीएम वरुण पांडेय, एसडीएम अवनीश तिवारी और सीओ अजय श्रोत्रीय ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्यों का निरीक्षण किया और अस्पताल में घायलों की स्थिति की जानकारी ली।

बस चालक बैदेही शरण ने बताया कि स्टेयरिंग फेल हो जाने से बस अनियंत्रित हो गई। प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। एडीएम वरुण पांडेय ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही और बस की फिटनेस की भी जांच की जाएगी। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों का आरोप है कि यह बस 2005 मॉडल की बहुत पुरानी थी और उसमें कोई परिचालक भी मौजूद नहीं था। इससे गांव में प्रशासन और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश का माहौल है।

93 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *