मोंठ–उत्तर प्रदेश जल संस्थान कर्मचारी महासंघ के हाल ही में सम्पन्न हुए चुनाव में विजयी हुए अध्यक्ष एवं महामंत्री का मोंठ आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। जानकारी के अनुसार, संगठन के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए अध्यक्ष छत्रपाल सिंह महामंत्री दीपक पांडेय सोमवार को मोंठ पहुंचे, जहां कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों ने फूलमालाओं से उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं ने कहा कि नई कार्यकारिणी से कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान की उम्मीदें जुड़ी हैं। अध्यक्ष ने कहा कि संगठन कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेगा और लंबित मांगों को शासन-प्रशासन के समक्ष मजबूती से उठाया जाएगा। महामंत्री ने संगठन को मजबूत बनाने एवं एकजुटता कायम रखने का आह्वान किया।इस मौके पर मोहन लाल पांडेय,रणवीर सिंह,राजेन्द्र यादव,तिलक सिंह,कृष्णदेव लिटौरिया, आत्माराम,प्रेमनारायण तिवारी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।