Home » क्षेत्रीय » मोंठ में गुरु पूर्णिमा पर विशाल भंडारे और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन

मोंठ में गुरु पूर्णिमा पर विशाल भंडारे और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन

 गुरु पूर्णिमा पर भक्ति और भंडारे से गूंज उठा मोंठ क्षेत्र

गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर मोंठ नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में धार्मिक उत्सव की भव्य छटा देखने को मिली। मंदिरों, आश्रमों और धार्मिक स्थलों पर गुरुओं का पूजन, हवन, प्रवचन और विशाल भंडारों का आयोजन श्रद्धा और आस्था के साथ किया गया।

खेरापति सरकार हनुमान मंदिर में विशाल भंडारा

मोंठ नगर स्थित श्री खेरापति सरकार हनुमान मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर में पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
समिति के सदस्यों और पुजारीगणों ने विधिवत पूजन किया।

भंडारे में बूंदी, सब्जी, पूरी, हलवा आदि व्यंजन श्रद्धालुओं को वितरित किए गए।
स्थानीय युवाओं और स्वयंसेवकों ने भंडारे की व्यवस्था में सराहनीय योगदान दिया।

मंदिर समिति ने बताया कि यह आयोजन हर वर्ष गुरु पूर्णिमा के दिन होता है, जो श्रद्धा, एकता और संस्कृति का प्रतीक बन चुका है।

 बघेरा ग्राम में मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर कार्यक्रम

निकटवर्ती ग्राम बघेरा के श्री श्री 1008 मंशापूर्ण हनुमान मंदिर, वेदमूर्ति पंडित परशुराम शास्त्री आश्रम पर भी विशेष पूजा और भंडारे का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, किसान मोर्चा से चौधरी राजा वर्मा, विधायक, पूर्व सांसद, मंत्री और कई गणमान्य लोग शामिल हुए।
 

स्थानीय भाजपा नेता महावीर सिंह परीछा ने पूरे कार्यक्रम का संचालन किया।

आचार्य पंडित आनंद स्वामी जी महाराज ने शिष्यों को हवन-पूजन कराया और गुरु की महिमा पर विस्तार से प्रवचन दिए।

“गुरु वही होता है जो अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाए। केवल अध्यात्म में गहराई रखने वाला व्यक्ति ही दूसरों को सही दिशा देने की क्षमता रखता है।”

 अन्य धार्मिक स्थलों पर आयोजन

मोंठ क्षेत्र के अन्य धार्मिक स्थलों जैसे:

  • सिद्ध पीठ नृसिंह मंदिर, टाडा
  • ग्रामीण क्षेत्रों के अन्य मंदिरों और आश्रमों

में भी गुरु पूजन, भजन-कीर्तन, हवन-पूजन और भंडारों का आयोजन हुआ।
महंत कमलेश शरण जी महाराज द्वारा टाडा में आयोजित भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और गुरु पूजन किया।

 विद्यालयों में भी गुरु वंदना

स्थानीय विद्यालयों और शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों का पूजन कर उनका आशीर्वाद लिया और गुरु के प्रति आभार प्रकट किया।


🔖 Tags: गुरु पूर्णिमा 2025, मोंठ समाचार, भंडारा, हनुमान मंदिर, गुरु पूजन, उत्तर प्रदेश धार्मिक आयोजन, Newspadhlo, मोंठ हनुमान मंदिर, सांस्कृतिक कार्यक्रम, ग्राम्य भंडारा, गुरु पूर्णिमा भंडारा, टाडा मंदिर कार्यक्रम, विधायक, भजन कीर्तन

313 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *