Home » Uncategorized » मोंठ में आंगनबाड़ी बहनों की जुटान — कुपोषण भगाने और कृमि दिवस मनाने की बनी रणनीति

मोंठ में आंगनबाड़ी बहनों की जुटान — कुपोषण भगाने और कृमि दिवस मनाने की बनी रणनीति


हेडिंग:
बाल विकास अधिकारी बोले – “बच्चे हैं देश का भविष्य, कुपोषण को करना ही होगा जड़ से खत्म”

समाचार:
मोंठ। नमो नारायण न्यूज़। बाल विकास परियोजना कार्यालय में गुरुवार को आंगनबाड़ी बहनों  ओर  स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की खास बैठक हुई, जिसमें आगामी राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की तैयारियों और कुपोषण उन्मूलन के उपायों पर खुलकर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता बाल विकास परियोजना अधिकारी दिनेश राजपूत ने की।

श्री राजपूत ने कहा, “कुपोषण बच्चों के तन और मन, दोनों पर असर डालता है। अगर अभी नहीं चेते तो आने वाली पीढ़ी कमजोर हो जाएगी। संतुलित आहार और सामूहिक प्रयास ही इसका हल हैं।” उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे घर-घर जाकर परिवारों को जागरूक करें, ताकि हर बच्चा स्वस्थ और तंदुरुस्त रहे।

स्वास्थ्य विभाग के ब्लॉक प्रबंधन अधिकारी धीरज गुप्ता ने एल्बेंडाजोल गोली के फायदे, गुणवत्ता, सही सेवन और सुरक्षित रखरखाव के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा, “ये गोली बच्चों के पेट के कीड़े खत्म करने में एकदम असरदार है, और कुपोषण रोकने में बड़ी मदद करती है।” उन्होंने बहनों से अपील की कि कृमि दिवस पर ज्यादा से ज्यादा बच्चों को यह दवा जरूर दें।

इस मौके पर सुपरवाइजर ममता पाठक और ज्योति मौर्य ने कृमिनाशन अभियान की रणनीति, जनजागरूकता के तरीके और समुदाय को जोड़ने के गुर भी बताए।

बैठक में सहायक शोध अधिकारी सर्वेश श्रीवास्तव, राजेश सिंह, राजेश पाल, आशुतोष निरंजन, पुरुषोत्तम दास पाठक, भरतलाल और अनिल पाल मौजूद रहे। संचालन ममता पाठक ने किया।

नमो नारायण न्यूज़ का मानना है कि कुपोषण और कृमि जैसे मौन दुश्मनों से लड़ाई तभी जीती जा सकती है, जब जागरूकता और भागीदारी दोनों मिलकर काम करें।


57 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *