वरनाया में आरआरसी सेंटर निर्माण में ग्रामीण का विरोध, ग्राम प्रधान ने की शिकायत।
मोंठ __ मोंठ ब्लॉक के ग्राम पंचायत वरनाया में बंजर भूमि पर बनाए जा रहे कूड़ा विलोपन स्थल (आरआरसी सेंटर) के निर्माण कार्य में गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा विरोध किए जाने से विवाद खड़ा हो गया है। ग्राम प्रधान यशवंत सिंह राजपूत की जानकारी के अनुसार यह भूमि बंजर श्रेणी की है, जिस पर पंचायत द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत आरआरसी सेंटर स्थापित किया जा रहा है।
ग्राम प्रधान ने बताया कि जिस व्यक्ति द्वारा निर्माण का विरोध किया जा रहा है, उसने पूर्व में इस भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा था, जिसे प्रशासन द्वारा हटाया गया था। अब पंचायत द्वारा सरकारी योजना के तहत यहां सार्वजनिक हित में कूड़ा निस्तारण केंद्र बनाया जा रहा है, लेकिन संबंधित व्यक्ति पुनः अवरोध उत्पन्न कर रहा है। इस संबंध में ग्राम प्रधान ने उपजिलाधिकारी मोंठ को लिखित शिकायत सौंपी है और कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है। ग्राम विकास अधिकारी सहित पंचायत के अन्य सदस्यों ने भी मामले की पुष्टि की है। प्रशासन ने जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।