मोंठ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 9 जुआरी बोलेरो कार सहित गिरफ्तार
मोंठ (झांसी): मोंठ पुलिस ने जुआ खेलने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर बोलेरो कार सहित 9 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से ताश के पत्ते, नकदी और अन्य सामग्री बरामद की गई है।
थाना प्रभारी मोंठ अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने पहले से घेराबंदी कर अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी, जहां आरोपी जुए की फड़ जमाए हुए थे। मौके से बोलेरो कार, हजारों रुपये नकद व ताश की गड्डियां बरामद हुईं।
गिरफ्तार जुआरियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में जुए और सट्टे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी स्थिति में अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।
पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम अमरा के पास चार लोगों को जुआ खेलते पकड़ लिया। पकड़े गए लोगों ने अपना नाम राहुल कुशवाहा, आशीष राजपूत, दिनेश राजपूत, अरविंद अहिरवार को पकड़ लिया। इन लोगों के पास से फड़ से 5500 रुपए, तलाशी के दौरान 2140 रूपये,4 मोबाइल फोन और ताश के पत्ते बरामद किए। कुल मिलाकर 7640 रुपए बरामद हुए। वही दूसरी ओर थाना क्षेत्र के करकोष और फतेहपुर के पास 5 लोगों को खेलते हुए पकड़ लिया। जिसमें पवन कुशवाहा, चंद्रप्रकाश प्रजापति, रोहित अहिरवार, भूपेंद्र सिंह अहिरवार, मोनू कुशवाहा को पकड़ लिया। इनके पास से 5400 रूपये फड़ से, तलाशी के दौरान 1600 रुपए,4 मोबाइल एक बोलोरो कार बरामद की। पुलिस की कारवाई से हड़कंप की स्थिति बनी रही।