मोंठ __ नगर पंचायत मोंठ के अध्यक्ष प्रतिनिधि देवेंद्र गुसाई ने नगरवासियों से अपील की है कि वे नगर पंचायत द्वारा संचालित कूड़े गाड़ी में ही सूखा और गीला कचरा डालें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता बनाए रखना केवल नगर पंचायत की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि इसमें आमजन का सहयोग भी अत्यंत आवश्यक है। यदि हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए कचरे का सही निस्तारण करेगा तो नगर को साफ-सुथरा बनाए रखना आसान हो जाएगा।
देवेंद्र गुसाई ने अध्यक्षा मीरा गुसाई के निर्देश पर साफ सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत ने कचरे के नियमित संग्रहण के लिए वार्डवार कूड़े गाड़ियां चलाई हैं, जिनमें अलग-अलग डिब्बों में सूखा और गीला कचरा डालने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि कई बार देखने में आता है कि लोग सड़क किनारे, नालियों या खाली प्लॉटों में कचरा फेंक देते हैं, जिससे न केवल गंदगी फैलती है बल्कि बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए जरूरी है कि हर कोई निर्धारित गाड़ी में ही कचरा डाले। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि स्वच्छता अभियान के तहत नगर पंचायत नियमित सफाई, कचरे का उठान और निस्तारण कर रही है, लेकिन यदि लोग सहयोग नहीं करेंगे तो प्रयास अधूरे रह जाएंगे। नगर की सुंदरता और स्वास्थ्य को बनाए रखने में हर नागरिक का योगदान अनिवार्य है। नगरवासियों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि वे घर और व्यापारिक प्रतिष्ठानों से निकलने वाला सूखा कचरा जैसे प्लास्टिक, कागज, धातु आदि को अलग रखें और गीले कचरे जैसे सब्जी-फलों के छिलके, बचे हुए भोजन आदि को अलग रखें। इससे कचरे के पुनर्चक्रण में आसानी होगी और पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी। उन्होंने भरोसा जताया कि नगरवासी इस अपील को गंभीरता से लेंगे और स्वच्छ, स्वस्थ व सुंदर मोंठ के निर्माण में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएंगे।