मोंठ–गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत ने मंगलवार को सेतु निगम द्वारा समथर रोड रेलवे क्रासिंग पर बनाए जा रहे रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विधायक ने सेतु निगम के अधिकारियों से कार्य की प्रगति की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और लगभग सभी प्रमुख हिस्सों का काम पूरा कर लिया गया है। अब केवल रेलिंग, लाइटिंग और एप्रोच रोड से संबंधित कार्य शेष हैं, जिन्हें एक माह के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।विधायक ने मौके पर मौजूद इंजीनियरों को निर्देश दिए कि कार्य की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए। उन्होंने कहा कि यह ओवरब्रिज क्षेत्र के लोगों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगा, क्योंकि इसके बन जाने से यातायात सुगम होगा और जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी। साथ ही रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाली लंबी बाधा से आमजन को राहत मिलेगी।निरीक्षण के दौरान विधायक ने श्रमिकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह कार्य विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सरकार लगातार क्षेत्र की जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है। ओवरब्रिज के पूरा हो जाने के बाद ग्रामीणों और कस्बे के लोगों को अन्य क्षेत्रों के लिए निर्बाध आवागमन की सुविधा मिलेगी।सेतु निगम के अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि तय समय सीमा के भीतर कार्य हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा। विधायक ने कहा कि शीघ्र ही इस ओवरब्रिज का लोकार्पण किया जाएगा, जिससे लोगों को इसका सीधा लाभ मिल सके।इस मौके पर युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष कपिल मुदगिल, सुमित दांगी,विकास निरंजन,राजा जौरा,करीम खान सहित अनेक लोग मौजूद रहे।