मोंठ। कोतवाली मोठ के ग्राम भ्योरा घाट में खेत पर जा रही एक 55 वर्षीय महिला के ऊपर सियार ने हमला कर दिया! हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों उसे समुदाय स्वास्थ्य केंद्र मोंठ में भर्ती कराया जहाँ जहाँ पर हालत गंभीर होने पर झांसी रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार ग्राम भ्योरा घाट निवासी जगरूप की पत्नी उमाकान्ति अपनी धान की फसल देखने के लिए खेत पर जा रही थी ।खेत के करीब पहुंचने से पहले ही रास्ते में एक सियार ने अचानक महिला पर हमला बोल दिया। महिला ने सियार को भगाने का प्रयास किया लेकिन सियार ने महिला के हाथ पैर और मुँह पर पूरी तरह से काट लिया । आस-पास मौजूद अन्य ग्रामीणों ने लाठी डंडों की मदद से सियार को महिला से छुड़ाया इसके बाद घायल महिला को तुरंत मोंठ अस्पताल ले गए ।महिला के पति जगरूप ने बताया कि उनके क्षेत्र में सियारों की संख्या काफी बढ़ गई है उ सियार आए दिन लोगों पर हमला कर रहे हैं और खासकर महिलाओ को अक्सर अपना शिकार बनाते है क्योंकि महिलायें अपने साथ लाठी डंडे लेकर नहीं चलती हैं।
